Ziddi Motivational Shayari in Hindi: दोस्तो आज की इस लेख में हम कुछ ऐसे मोटिवेशन शायरी साझा किए है जो आपको अपनी सफलता को प्राप्त करने लिए ज़िद्दी बना देगी और आप आसानी से जीवन में सफल को प्राप्त कर सकते है। इन शायरी को आप अपनी दोस्तो के साथ शेयर सकते है और WhatsApp, Facebook और Twitter पर भी शेयर कर सकते हैं।
ZIDDI MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI
नशा दौलत का नहींकामयाबी का रखो...ज़िद मोहब्बत की नहींमंजिल की रखो।।
आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखोराह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है,मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो।।
किसी को हराने का शौक नही है हमे,बस खुद को बेहिसाब आगे ले जाने कीजिद है हमें।।
हौसले के तरकश में कोशिश कावो तीर जिंदा रखो, हार जाओ चाहेजिंदगी में सब कुछ, मगर फिर सेजीतने की उम्मीद जिंदा रखो।।
खुल जाएंगे सभी रास्तेतू रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू अपनेजिद्द पे अड़ तो सही।।
जिनके अंदर कुछ करने कीजिद होती है, वो लोग कुछबड़ा कर जाते है।।
अगर आप हार नही मानते है,तो आपकी यही ज़िद आपकोएक दिन सफल बनाकर रहेगी।।
कौन कहता है कामयाबी किस्मततय करती है, इरादों में दम हो तोमंजिले भी झुका करती है।।
MOTIVATIONAL ZID SHAYARI
मंजिले उन्हें नहीं मिलतीजिनके ख्वाब बड़े होते हैं,बल्कि मंजिल उन्हें मिलती हैजो ज़िद पर अड़े होते हैं।।
सपने को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल
बनना पड़ता है।।
जब जीत की ज़िद हो जाए तो,घाव मायने नहीं रखता।।
ख्वाहिशें चाहे कितनी भीबड़ी क्यों ना हो उसे पूरा करने केलिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए।।
कुछ इस तरह ज़िद करना सीखोजो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर मेंउसे हासिल करना सीखो।।
कुदरत ने सबको हीराबनाया है, जो जितना घिसेगाउतना ही चमकेगा।।
कुछ कर ऐसा की दुनियाबनना चाहे तेरे जैसा।।
जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है,हारने के लिये एक डर ही काफी है।।
यह भी पढ़े:
ZIDDI MOTIVATIONAL QUOTES
मंजिल भी जिद्दी है रास्ते भी जिद्दी है,अब देखना है आगे क्या होता है,क्योंकि हौसले भी जिद्दी है।
पूरी दुनिया झुकती है,आपकी ज़िद के आगेइसलिए सफलता के लिए जिद्दी बनो।।
उम्र थका नही सकती,ठोकर गिरा नही सकती,अगर ज़िद हो जीतने की तो,परिस्थितियां भी हरा सकती।
जिद्दी बनना सीखो क्योंकिकोई भी इंसान एक रात मेंसफल नहीं होता।।
यूँ ही नहीं मिलती सफलताकिसी को मेहनत की आग मेंदिन-रात जलना पड़ता है।।
ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,हौंसला है ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने काइसलिए अभी भी सफर जारी है।।
सबसे पहले खुद पर मेहनत करोखुद को improve करो फिरआपको कोई नहीं रोक सकता।।
वैसे तो मेरी कोई खास वजह नहीं हैकामयाब होने की, बस दिल में एकज़िद लिए बैठे हैं, तकदीर को उसकीऔकात याद दिलाने की।।
ज़िद्दी मोटिवेशनल शायरी
अगर सफल होना हैं तोज़िद्दी होना बहुत जरूरी है।
जिंदगी तुम्हारी है,चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,अगर सच में चाहते हो कुछ करना,तो अभी भी वक्त है अपनी जान लगा दो।
हर बहाना किनारे रख दीजिएऔर इस बात को याद रखिये किहाँ मैं कर सकता हूँ।।
किस्मत से ज्यादा अपनीकाबिलियत पर भरोसा करो,एक दिन तुम्हारे सपनेंजरूर पूरा होंगे।।
जिद्दी बनो, वहां तूफान भीहार जाता है,जहां कश्तियां जिद पे होती है।।
थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने सेबाज नहीं आता,अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष कियाहार जाऊं यह मुझे नहीं आता।।
बुरे हालात हुए तो क्या हुआ हमभी अपनी जिद पर अड़े हैं,सपने बड़े हुए तो क्या हुआहम सपनों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं।।
अगर ज़िद हो तो हर सपनाहकीकत में बदला जा सकता है।।
ZIDDI MOTIVATION STATUS
ज़िद यह है कि अब मुझेमेरी हर ज़िद पूरी करनी है।।
लहरों से डरकर नौका पारनहीं होती, कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती।।
थका हुआ हूं पर हरा नही हूं,एक बार फिर कोशिश करूंगा क्योंकिकिस्मत का मारा नही हूं।।
मैं खुद से कभी हारा नहीं,फिर दूसरों में क्या औकातजो मुझे हरा सके।।