-->

[80+] Attitude Shayari In Hindi | एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari: क्या आप एटीट्यूड की शायरी खोज रहे हो अपने Facebook, Instagram और WhatsApp में स्टेटस लगाने के लिए तो आप सही जगह आए है. हम आपके लिए लेकर आए बेस्ट एटीट्यूड शायरी हिंदी में।
 

ATTITUDE SHAYARI


https://www.shayaricat.com/

ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच वैसे हम।

मैं बंदूक और गिटार दोनों 
चलाना जानता हूं, 
तय तुम्हे करना है की 
आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

https://www.shayaricat.com/

कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए, 
ना करे तो दफा कीजिए।

तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।

https://www.shayaricat.com/

तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।

शख्सियत है चाहे कितनी भी बड़ी हो
औकात मे रहोगे तभी इज्जत मिलेगी!

https://www.shayaricat.com/

औकात क्या होती है ये हम बताएँगे,
वक्त आने दो जरा सबको नाचाएँगे।

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, 
दुनिया के साथ किसे जीना है, 
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है।

जली को AAG और बुझी को RAAKH कहते है,
और जिसका STATUS तुम पढ़ रहे हो,
उसे ATTITUDE का BAAP कहते है!

हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे
रास्ता हो जायेगा।

SINGLE BOY ATTITUDE SHAYARI


https://www.shayaricat.com/

मैं बस खुद को अपना मानता हूं, 
क्योंकि दुनिया कैसी है, 
अच्छे से जानता हूं!

सही को सही और गलत को गलत
बोलने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

https://www.shayaricat.com/

रूठे हुए को मनाना और 
गैरो को हसाना हमें पसंद नही!

एक दिन ऐसा आएगा
जब मैं कामयाबी की कलम से,
तैरी औकात के पन्ने फाड़ दूंगा।

इतने अमीर तो नहीं कि 
सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए 
कि खुद बिक जाएँ।

https://www.shayaricat.com/

ज्यादा दिमाग पे जोर मत डाल पगली,
क्योकि मैं दिल में आता हूँ दिमाग में नहीं।

जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हे और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही,
जो हर साल बदल जायेगा।

https://www.shayaricat.com/

कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी 
तकदीर के धागे, अच्छे अच्छे को 
झुकना पड़ेगा मेरे आगे।

हम सुधर नही सकते,
या तो ब्लॉक कीजिये 
या बर्दाश्त कीजिये।

थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात नही तुम्हारी!

SHAYARI IN HINDI ATTITUDE


https://www.shayaricat.com/

रंग तुमने दिखाया,
औकात हम दिखाएंगे।

शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो,
उसका ये मतलब नहीं की
अब कुत्ते राज करेंगे!😈

https://www.shayaricat.com/

थोड़ा और ठहर जा भाई,
शोर भी सुनाई देगा और नाम भी।

हम खेल जो भी खेलते है 
दिमाग से खेलते है,
इसीलिए तो दुश्मन की 
हर बाजी जीतते है!

आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं!

https://www.shayaricat.com/

एक बार वक्‍त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा!

वो मुझे जिंदगी जीने का 
तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के 
बराबर भी नही।

https://www.shayaricat.com/

जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे।

हर कुत्ते का दिन आता है,
पर इस शेर की शाम आएगी 
मेरी फ़ोटो तुम संभाल कर 
रखना तुम्हारे काम आएगी।

दौलत तो विरासत में मिलती है, 
लेकिन पहचान अपने 
दम पर बनानी पड़ती है।
यह भी पड़े:

ATTITUDE SHAYARI FOR BOYS


https://www.shayaricat.com/

सुधरी हे तो बस मेरी आदते 
वरना मेरे शौक, वो तो आज भी 
तेरी औकात से ऊँचे हैं।

हमारी शराफत का फायदा 
उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए 
क़यामत आ जायेगी!

https://www.shayaricat.com/

सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है!

चर्चे उन्हीं के होते है, 
जिनके मिजाज कुछ 
अलग से होते है।

पैसे का तो पता नहीं पर 
कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ की,
वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है।

https://www.shayaricat.com/

वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, 
समझ नहीं आता कि 
किताब लिखू या हिसाब लिखूँ!

अपनी मंजिल पे तो पहुँच के ही रहेंगे, 
किसी की रोकने से रुक थोड़ी जायेगे,
तुम छोडोगी तो दुख जरूर होगा,
तेरे छोड़ने से मर थोड़ी जाएंगे!

https://www.shayaricat.com/

जवाब देना मुझे भी आता है,
पर तुम इस काबिल नहीं।

हम दुश्मनी करे या मोहब्बत 
दिल से करते है,
तुम्हारी तरह नहीं है
जो वक़्त के साथ बदल जाये।

ये जो माफी होती है ना 
गलती करने वालो के लिए होती है, 
हर जगह मुह मारने वालो के लिए नही।

ATTITUDE SHAYARI 2 LINE


https://www.shayaricat.com/

मैं प्यार और वार पीछे से नही 
सामने से करता हूं!

लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
वक़्त मिला तो सोचेंगे।

https://www.shayaricat.com/

मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता,
बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ।

वक़्त का इंतज़ार कर,
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी।

जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की,
पुराने दुश्मन तो अब मुझे चाहने लगे है।

https://www.shayaricat.com/

तेरा सिर्फ दिमाग खराब है,
काका मैं बंदा ही खराब हूं।

हम बात खत्म नही करते 
कहानी खत्म करते है।

मुझे बदलता हुआ सिर्फ
मौसम पसंद है लोग नही।

https://www.shayaricat.com/

जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़ के बैठा हूं।

फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,
मेरे तो चाहने वाले है।

जो खुद को बहुत कुछ समझता है,
मैं उसे कुछ नही समझता।

INSTAGRAM ATTITUDE SHAYARI


https://www.shayaricat.com/

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

मुझे शौहरत कितनी भी मिले, 
मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, 
पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता!

किसी ने कहाँ था जलो मत,
बराबरी करो मैं कहता हूं तुम 
जल ही लो क्योंकि,
बराबरी तो तुमसे होगी नही।

https://www.shayaricat.com/

अपना खुद का एक रुतबा है 
लाडलो आप कोई भी हो
हमें फर्क नही पड़ता।

झुक के बात करने की 
आदत बना लें, क्योंकि 
आज भी आँखे मिला के बात 
करने की तेरी औकात नही है।

मशहूर होने का शोक नही है, 
लेकिन क्या करे लोग नाम से 
ही पहचान लेते है।

https://www.shayaricat.com/

कोई फर्क नही पड़ता मुझे,
अब बदल जाओ या भाड़ में जाओ।

कुछ लोग पैसे होने के बाबजूद,
दो कौड़ी के रह जाते है।

चिंगारी को हवा देने की 
आदत नही हमारी,
हक की बात पर आग
लगाने का दम रखता हूं।

पीठ पीछे भोका कर छोटू,
सामने बोलने की तेरी औकात नही है।

GAJAB ATTITUDE SHAYARI IN HINDI


https://www.shayaricat.com/

थोड़ा तमीज में रहो,
वरना बदतमीज़ हम भी है।

जिसको जो करना है कर लो,
मेरे सुधरने का कोई इरादा नही।

महफ़िल में जरूर आएंगे,
बस नाम का शोर सुनने की 
ताकत रखना!

https://www.shayaricat.com/

सारा जमाना जलने लगा,
जब नाम हमारा चलने लगा।

अपना टाइम जरूर आयेगा
उन लोगो को गलत साबित करना है, 
जिसने कहाँ था तुमसे ना हो पाएगा।

Attitude तो है पर बिना 
किसी बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते।

https://www.shayaricat.com/

हम तुम्हारी हस्ती और 
बस्ती दोनों जानते है,
वक्त आने पर दोनों जला देंगे।

मेरा ATTITUDE मेरी निशानी है,
तू बता बेटे तेरे क्या परेशानी है।

मत करो मेरी पीठ के पीछे 
बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में।

हम बसा लेंगें एक दुनिया 
किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी 
बेगैरत नहीं हैं हम।

ATTITUDE SHAYARI😎😎😎


https://www.shayaricat.com/

वादा ओर सौदा हम हर 
किसी के साथ नही करते।

जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है।

लगता है महफ़िल में लौटना पड़ेगा दोबारा,
कुछ लोग भूल गए अंदाज़ हमारा।

https://www.shayaricat.com/

मुझे मतलब है बस मेरे कामयाब 
होने से, मुझे घंटा फर्क नही पड़ता
किसी के साथ होने या ना होने से।

खुद को बदलना सिख लो 
साल तो हर साल बदलता है।

तुम वाकिफ नहीं अभी
हमारे जुनून से, नहला देंगे
तुम्हें तुम्हारे ही खून से।

एक कहानी है जो सबको सुनानी है,
जिसकी जलती है उसकी ओर जलानी है!

https://www.shayaricat.com/

मेरे साथ रहना है तो मुझे,
सहना सिख वरना अपनी 
औकात में रहना सीख।

हम सब की तरह कमाल नहीं 
करते सीधे धमाल करते हैं।

कोई नाराज है तो रहने दो 
पैरों में गिरकर जीना हमें नही आता।

यदि सहन करने की 
हिम्मत रखता हूँ तो,
तबाह करने का हौसला
भी रखता हूं!
यह भी पढ़े:








Post a Comment

Previous Post Next Post