Attitude Quotes in Hindi: क्या आप एटीट्यूड कोट्स हिंदी सर्च कर रहे है तो आप सही जगह पर आए है हम आज लेकर आए है बेस्ट Attitude Quotes in Hindi. इन एटीट्यूड कोट्स को आप अपनी Whatspp, Facebook और Instagram पर शेयर कर सकते है।
ATTITUDE QUOTES IN HINDI
मुझे समझने के लिए आपकासमझदार होना जरूरी हैं।
सिर्फ कपडे ही नहींसोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए।
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती,तो फिर दूश्मन कि हैसीयत ही क्या है।
नाम और पहचान चाहे छोटी होपर अपने दम पर होनी चाहिए।
तेरी मोहब्बत की तलब थीइसलिए हाथ फैला दिए,वरना हमने तो अपनीजिंदगी की दुआ भी ना मांगी।
किसी का दिमाग चलता है,
किसी का सिक्का चलता है,
हमारा तो ATTITUDE चलता है।
सुन बेटा TENSION में सिर्फ़ तु नहींतेरा पुरा ख़ानदान होगा,पंगा जो मुझसे लिया अब देखक्या बुरा बुरा अंजाम होगा।
जरूरी नही के लोंग सिर्फ़आग़ से ही जले,कोई कोई तो हमारेStyle से भी जलते है।
KILLER ATTITUDE QUOTES IN HINDI
भाड़ में जाये लोग ओर,लोगो की बातें,हम वैसे ही जियेंगे,जैसे हम है चाहते।
गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,वरना मैं भी लोगों को उनकीऔकात दिखाने का हूनर रखता हूं।
काबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि,तुम्हें हराने के लिए कोशिशनहीं साज़िशे करनी पड़े।
वो लोग भी चलते है,आजकल तेवर बदलकरजिन्हे हमने ही सिखाया थाचलना संभल कर।
यह भी पढ़े:
दौलत तो विरासत में मिलती है,लेकिन पहचान अपनेदम पर बनानी पड़ती है।
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ़दोस्तों को दिया है,वरना दुश्मन तो आज भी हमेंबाप के नाम से पहचानते है।
BEST ATTITUDE QUOTES IN HINDI
जीत हासिल करनी हो तोकाबिलियत बढ़ाओ,किस्मत की रोटी तोकुत्ते को भी नसीब होती है।
मैंने भी बदल दिए हैं,जिंदगी के उसूलअब जो याद करेगासिर्फ वही याद रहेगा।
तू मेरे साथ नहीं,तो कोई बात नहीं,शहजादी रोये तेरे लिए,तेरी इतनी औकात नहीं।
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी,मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।
हम ना बदलेंगे वक्त कीरफ़्तार के साथ, जब भी मिलेंगेअंदाज़ पुराना ही होगा।
हमारा अंदाजा कोइ ना लगाएतो ही ठीक रहेगा, क्योकी अंदाजा तोबारिश का लगाया जाता है, तुफान का नहीं।
SELF ATTITUDE QUOTES IN HINDI
ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है,वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है।।
मैं हर किसी के लिए खुदको अच्छा साबित नहीं कर सकता,मैं उनके लिए बेहतरीन हूँजो मुझे समझते हैं।।
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरीमत समझना, मैं सर झुकाकरचलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से।।
तुझे तो हमारी मोहब्बत नेमशहूर कर दिया, वरना तूसुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ।।
लोगो से कह दो हमारी तक़दीरसे जलना छोड़ दें,हम घर से दौलत नहीं,माँ की दुआ लेकर निकलते हैं।।
हमारे जीने का तरिकाथोड़ा अलग सा है,क्योंकि हम उम्मीद पर नहीज़िद पर जीया करते है।।
सबसे बड़ा नादान वो ही है,जो समझे नादान मुझे,कौन कितने पानी मेंसब की है पहचान मुझे।।
ATTITUDE QUOTES IN HINDI TEXT
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,कौन कब बदला सबका हिसाब है।।
दुश्मनों को सज़ा देने कीएक तहज़ीब है मेरी,मैं हाथ नहीं उठाता,बस नज़रों से गिरा देता हूँ।।
हम शरीफ तब तक है,जब तक कि आपवरना हमारी शराफत से तोदुनिया वाकिफ है।
इतना अमीर नहीं हूँ किसब कुछ खरीद लूँ,लेकिन इतना गरीब भीनहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।।
बाप के सामने अय्याशी,और हमारे सामने बदमाशी,बेटा भूल कर भी मत करना।।
अजीब सी आदत औरगज़ब की फितरत है मेरी,मोहब्बत हो या नफरतबहुत ही शिद्दत से करता हूँ।।
सिर्फ तेरे दीदार के लियेआते हैं तेरी गलियों में,वरना आवारगी के लियेतो पूरा शहर पड़ा है।।
ATTITUDE QUOTES IN HINDI
सुना है तुझमे बहूँत दम है,चल देखते है आज तेरे सामने हम है।।
हमारी ताकत का अंदाजाहमारे जोर से नही,दुश्मन के शोर से पता चलता है।
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा,
हमारे तेवर गरम है।
बादशाह बनकर हुक़ूमत करनेका शौक़ नहीं है मेरा,मैं बस इंसानियत से दिलोपर राज करना चाहता हूँ।।
हमसे उलझना कुछ ऐसा है,जैसे बारूद के ढेर परबैठकर चिंगारी से खेलना।।
शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब,किसी को इज्ज़त दो तोवो कमज़ोर समझ लेता है।।
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ जितनातुम्हारी शक्ल पर सूट करें।
HINDI ATTITUDE QUOTES
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
तू नया नया है बेटेमैंने खेल पुराने खेले हैजिन लोगो के दम पर तू उछलता हैवो मेरे पुराने चेले है।।
जंग भीड़ से नहीं,जिगर से जीती जाती है।।
अब वही होगा जो दिल चाहेगा,आगे जो होगा देखा जाएगा!!
अगर तुम बदमाश होतो शरीफ हम भी नही।।
हम समंदर है हमें खामोशही रहने दो जरामचल गये तो शहर ले डूबेंगे।।
हमारी सोच और हमारी पहचान दोनो ही,तेरी औकात से बाहर हैं।।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िलज़रूर पायेंगे ये जो किस्मतअकड़ कर बैठी हैइसे भी ज़रूर हरायेंगे।
दूसरों के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं,हम खुद के जिगर पे चलने वाले इक्का हैं।।
बचपन से ही शौक थाअच्छा इंसान बनने का,लेकिन बचपन खत्मऔर शौक भी खत्म।
होगा कीमती वक्त आपका,पर हम भी हर किसी सेनहीं मिला करते।।
घायल करने के लिए लोग,हथियार चलाते है,मेरी तो स्माइल ही काफी है।
यह भी पढ़े:
your are doing a great work. I personally love your attitude quotes. keep up the good work. thank you,
ReplyDeleteAttitude quotes can be a powerful source of inspiration. your content on this topic is outstanding. These quotes really inspire me.
ReplyDeleteThank for providing this type of content.
hello dear, how are you?. my name is wasi. i personally love your post on attitude quotes keep up the good work ❤
ReplyDeleteAttitude Shayari Gujarati
ReplyDelete